Aug 8, 2023
सीरियल के शुरुआत में देखने को मिलेगा की समर और डिंपी के चलते वनराज गुरु मां को धमकी देगा।
इसी के साथ काव्या अनुपमा को बताती है की वनराज ने अनिरुद्ध का बच्चा अपनाने से मना कर दिया है।
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की अनुपमा समर और डिंपी को उनकी नई कार में बैठने के लिए बोलेगी, ताकि वो बतमीजी ना कर सके।
गलती से पाखी और रोमिल एक दूसरे से टकरा जाते हैं, जिस देख रोमिल और अधिक के बीच हाथापाई होने लगती है।
सीरियल में मालती देवी की हरकतों को लेकर अनुपमा उसे अपना रौद्र रूप दिखाएगी।
अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि गुरु मां वनराज की धमकी का बदला लेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स