Aug 17, 2023
सीरियल के शुरुआत में दिखाया जाएगा कि रोमिल अनुजा-अनुपमा से बीती रात के लिए माफी मांगेगा।
Credit: Instagram
रोमिल ये फैसला करेगा की उसके दोस्तों के सामने हुई बेज्जती का बदला वो अनुपमा-अनुज से लेगा।
अनुज सभी घरवालों के सामने बिजनेस में हुए घाटे की रिपोर्ट में सामने रख देगा, जिसे देख बरखा और अधिक दर जाएंगे।
अनुज का गुस्सा देख बरखा के होश उड़ जाएंगे और बहाना बनाने की कोशिश करेगी।
इस बार नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अनुज अनुपमा और पाखी को देगा, जिसे देख अधिक गुस्से में आग बबूला हो जाएगा।
किचन अलग करने के बाद बा डिंपी को बिना नहाए और चप्पल के साथ रसोईघर में आने को कहेगी। जिसकी वजह से दोनों के बीच लड़ाई हो जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स