Anupama 7 Twist: पाखी को अपने करीब लाएगा रोमिल, अनुज-अनुपमा से लेगा बदला

Khushboo Dogra

Aug 25, 2023

डिंपी के उड़ेंगे होश

बढ़ते बिजली का बिल देख डिंपी के होश उड़ जाएंगे और समर के ना होने पर घरवालों को बिल भरने को कहती है।

Credit: Instagram

समर देगा डिंपी को सलाह

समर डिंपी को एसी कम और वाशिंग मशीन को 4 दिन बाद चलाने की सलाह देगा, जिसे सुन डिंपी चिढ़ जाएगी।

Credit: Instagram

पाखी-रोमिल बनेंगे दोस्त

पाखी रोमिल को अपनी और अधिक की शादी के बारे में बताएग, जिसे सुन रोमिल उसे अपने प्यार को टेस्ट करने की सलाह देगा।

Credit: Instagram

रोमिल चलेगा चाल

कहानी में दिखाया जाएगा की पाखी को अपने करीब लाकर रोमिल अनुपमा और अनुज से बदला लेगा।

Credit: Instagram

पाखी को समझाएगी अनुपमा

अनुपमा पाखी को मैरिटल रेप के बारे में समझाएगी, साथ ही उससे अधिक के कारनामो को लेकर पूछेगी।

Credit: Instagram

अनुपमा से बतमीजी करेगी पाखी

पाखी अनुपमा से बतमीजी से बात करेगी और उसे कमरे से जाने को कहेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्रयान-3 से भी महंगा है इन फिल्मों का बजट, पैसा लगाने में खाली हो गई मेकर्स की तिजोरी

ऐसी और स्टोरीज देखें