Aug 30, 2023
काव्या के घर लौटने पर डिंपी उससे मिलना चाहेगी लेकिन बा ऐसा करने मना कर देगी। जिसे देख अनुपमा डिंपी का साथ देगी।
Credit: Instagram
अधिक प्रोजेक्ट में पाखी का साथ देगा, ऐसे में उसके इरादे बहुत ही गलत होंगे।
काव्या वनराज से जिद करेगी की वो इस बच्चे के बारे में सभी घरवालों को बता दें।
गुरु मां की हालत डांस अकेडमी छोड़ने के बाद बुरी हो जाती और एक मंदिर में शरण ले लेती है।
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है की गुरु मां की ये हालत नकुल ने की है।
नकुल अनुपमा को इस पाप का भागीदारी बनाएगा, जिसे सुन उसका पारा चढ़ जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स