​Anupama 7 Twist: गुरुमां बनेंगी अनुपमा की सबसे बड़ी दुश्मन, अनुज की मां का होगा खुलासा

प्रियंका झा

Jun 9, 2023

अनुपमा में आएंगे ये ट्विस्ट

टीवी शो अनुपमा में समर और डिंपी की शादी का ट्रैक चल रहा है। शो में मेकर्स कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं।

Credit: instagram

अनुपमा को मिली डांस एकडेमी की जिम्मेदारी

गुरु मां ने अनुपमा को डांस एकडेमी की जिम्मेदारी दे दी है। इस बात से अनुपमा बहुत खुश होती है।

Credit: instagram

अनुज को होगा गुरु मां के साथ अजीब सा एहसास

अनुज जब से गुरुमां से मिला है उसे उनसे अनोखा जुड़ाव महसूस हो रहा है।

Credit: instagram

नकुल को होगी अनुपमा से जलन

गुरु मां ने एकडेमी की जिम्मेदारी अनुपमा को दे दी है। इस बात से नकुल को काफी गुस्सा आता है।

Credit: instagram

बापूजी को आएगा हार्ट अटैक

डिंपी और समर की शादी के बाद बापूजी को हार्ट अटैक आ जाएगा। इसके बाद बापू जी का किरदार खत्म कर दिया जाएगा।

Credit: instagram

अनुज की मां का होगा खुलासा

अनुपमा के सामने मालती देवी और अनुज के रिश्ते का सच सामने आ जाएगा।

Credit: instagram

मालती देवी बनेगी अनुपमा की दुश्मन

मालती देवी अनुपमा की सबसे बड़ी दुश्मन बनेगी। वो इस डांस एकडेमी के जरिए अनुज और अनुपमा को अलग करना चाहती हैं।

Credit: instagram

माया रह जाएगी अकेली

Credit: instagram

अनुपमा स्पॉइलर

वनराज नहीं है काव्या के बच्चे का पिता

शो में काव्या ने वनराज के सामने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर दिया है। लेकिन ये बच्चा वनराज का नहीं है। काव्या के एक्स हसबैंड निखिल का है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शोहरत पाकर भी सुकून भरी जिंदगी नहीं जी पाते ये बॉलीवुड सितारे

ऐसी और स्टोरीज देखें