Anupama 7 Twist: हैवानों से पाखी की रक्षा करेगी गुरु मां, अनुपमा का जीत लेगी दिल

Khushboo Dogra

Sep 13, 2023

रोमिल के दोस्त ने की ओछी हरकत

रोमिल का दोस्त उसे फोन कर बताता है की उसने पाखी को शांत करने के उसने उसे नींद की गोली खिला दी थी।

Credit: Instagram

अनुपमा ने बताया घरवालों को सच

अनुपमा सभी घरवालों को रोमिल की हरकत का सच बताती है, जिसे सुन सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है

Credit: Instagram

अनुज ने पकड़ा रोमिल का गला

रोमिल अनुज को अपनी करतूतों की सफाई दे रहा होता है, तभी अनुज उसका गाला पकड़ लेता है।

Credit: Instagram

पाखी फंसी गुंडों के बीच

नशे में होने के कारण पाखी गिर जाती है, जहां 3 गुंडे उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

Credit: Instagram

गुरु मां बनी पाखी के लिए फरिश्ता

जैसे पाखी के साथ बुरा होने वाला होता है वहां गुरु मां आ जाती है और गुंडों को भगा देती है।

Credit: Instagram

गुरु मां ने जीता अनुपमा का दिल

गुरु मां पाखी को बचाकर कपाड़िया हाउस ले आती है, जहां वो अनुपमा और अनुज का दिल जीत लेती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बुरे वक्त में भी पति का हाथ थामे रखती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, बनीं प्यार की मिसाल

ऐसी और स्टोरीज देखें