Aug 29, 2023
पाखी के कारण अब कपाड़िया हाउस में रोमिल और अधिक एक दूसरे के दुश्मन बन गए है।
Credit: Instagram
वनराज फैसले पर टिकते हुए कहता है की वो अब भी कव्या के बच्चे को नहीं अपनाएगा।
अनुज के सामने राज खुल जाता है की काव्या के पेट में वनराज का नहीं अनिरुद्ध का बच्चा है।
गुरु मां बेहद बुरी हालत में अनुज और अनुपमा की गाड़ी के आगे गिर जाती है।
बा डिंपी की क्लास लगाते हुए कहती है की वो काव्या के बच्चे पर उसका साया भी पड़ने नहीं देगी।
रोमिल अनुज और अनुपमा से बतमीजी से बात करता है। ऐसे में अनुज रोमिल को तमीज सिखाने लगता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स