Aug 11, 2023
सभी सुनाते-सुनाते डिंपी बा और बापूजी को निक्क्मा बता देगी और बतमीजी करने से नहीं रुकेगी।
Credit: Instagram
डिंपी की जहरीली जबान को अनुपमा जोरदार चांटे से बंद कर देगी।
अनुपमा डिंपी और समर को शाह हाउस से बाहर निकल जाने के लिए कह देगी।
अंकुश को फटकार लगाते हुए अनुज उसको कहेगा की रोमिल को आपकी कमजोरी पता है अब वो उसका गलत इस्तेमाल करेगा।
अनुज घर में एलान करता है की बिजनेस के बारे में वो एक एक से अकेले में बात करेगा, जिसे सुन अधिक और बरखा डर जाते हैं।
डिंपी अनुपमा से घर का हिस्सा मांगेगी और शाह हाउस का बंटवारा करवाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स