Sep 14, 2023
गुरु मां को सही सलामत घर लाएगी , इसी के साथ वो बेहोश हो जाएंगी।
Credit: Instagram
वनराज रोमिल की इस हरकत को देख उसे जेल भेजने को कहेगा।
रोमिल को जेल भेजन के लिए अंकुश मना करेगा तो वहीं अनुज इस फैसला में वनराज का साथ देगा। जिसके चलते दोनों भाईयों के बीच तीखी बहस छिड़ जाएगी।
पाखी सभी को सच बताएगी की जिन लोगों ने किडनैपिंग किया था वो उसका बहुत अच्छे से ख्याल रख रहे थे।
अनुज गुरु मां के लिए फैसला लेगा की उनका दिमागी तौर पर इलाज कराना पड़ेगा।
सीरियल में ऐसा दिखाया जा सकता है की अनुपमा गुरु मां को कपाड़िया हाउस मि रहने की जगह देगी और सेवा करेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स