May 16, 2024
सीरियल के शुरुआत में दिखाया गया की आध्या को पिरियड्स हो जाते हैं। ऐसे में अनुपमा उसका काफी ख्याल रखती है।
Credit: Instagram
यशदीप अनुपमा और अनुज के रिश्ते से जलन खाने लगेगा, ऐसे में वह कहानी का एक नया विलेन बन सकता है।
टीटू को एक गाड़ी टक्कर मार देती है, ऐसे में डिंपी देखती है की यह वो ही शख्स होता है जिसने उसका रेप किया होता है।
डिंपी अधिक से बात करते हुए फैसला करती है की वो टीटू को अपने अतीत का सच बता कर रहेगी।
यशदीप के साथ-साथ अनुपमा भी स्पाइस और चटनी की मालकिन बन जाएगी।
अनुज और श्रुति की शादी नहीं हो पाएगी, ऐसे में आध्या को फिर एक बार झटका मिलेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स