Jun 3, 2024
सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखेगा की गुलाटी अनुपमा की बर्बादी का कारण बना है।
Credit: Instagram
एपिसोड में देखने को मिलेगा की तोषू ने अपनी माँ से बदला लेने के लिए गुलाटी संग हाथ मिलाया था।
आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुज के सामने गुलाटी और तोषू का सच सामने आ जाएगा।
यशदीप के आगे गुलाटी का सच सामने आएगा और वह अनुपमा को डांटने के लिए पश्चाताप करेगा।
शाह हाउस में अनुपमा की एंट्री से वनराज गुस्से से लाल-पीला हो जाएगा और पोते अंश के कान भरेगा।
वनराज के तीखे सवालों का जवाब अनुपमा टक्कर देते हुए देगी और उसे उसकी जगह दिखाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स