May 26, 2024
तोषू ने बदला लेते हुए अनुपमा की बनाए खाने में क्रॉकरोंच डाल दिया था, जिससे उसका प्लान पूरा हो गया।
Credit: Instagram
रेस्टोरेंट के खाने में क्रॉकरोंच मिलने के बाद वहाँ खूब हंगामा होता है और सभी कस्टमर अनुपमा को जिम्मेदार ठहरा देते हैं।
अनुपमा की गलती होने की वजह से यशदीप ने अनुपमा को रेस्टोरेंट से बाहर निकल जाने के लिए कहे दिया।
अनुपमा की वजह से अध्याय की बर्थडे पार्टी खराब हो जाती है जिसके लिए वह अपनी मा को खूब सुनाती है।
अनुज को अनुपमा का साथ देता हुआ देख श्रुति जलन भून जाती है, ऐसे में वह जल्द से जल्द शादी करने का फैसला लेती है।
तोषू के चलते अनुपमा का करियर बर्बाद हो जाता है और वह हर जगह से जली कटी सुनती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स