May 26, 2024

ANUPAMA 7 MEGA TWIST: अनुपमा को अर्श से फर्श पर पटक गया तोषू, जमाने में कराई थू-थू

Khushboo Dogra

तोषू ने लिया अपना बदला

तोषू ने बदला लेते हुए अनुपमा की बनाए खाने में क्रॉकरोंच डाल दिया था, जिससे उसका प्लान पूरा हो गया।

Credit: Instagram

अनुपमा का हुआ बुरा हाल

रेस्टोरेंट के खाने में क्रॉकरोंच मिलने के बाद वहाँ खूब हंगामा होता है और सभी कस्टमर अनुपमा को जिम्मेदार ठहरा देते हैं।

Credit: Instagram

​यशदीप ने दिखाए अपने रंग

अनुपमा की गलती होने की वजह से यशदीप ने अनुपमा को रेस्टोरेंट से बाहर निकल जाने के लिए कहे दिया।

Credit: Instagram

​अध्याय ने भी सुनाई अनुपमा को खरी खोटी

अनुपमा की वजह से अध्याय की बर्थडे पार्टी खराब हो जाती है जिसके लिए वह अपनी मा को खूब सुनाती है।

Credit: Instagram

श्रुति को हुई जलन

अनुज को अनुपमा का साथ देता हुआ देख श्रुति जलन भून जाती है, ऐसे में वह जल्द से जल्द शादी करने का फैसला लेती है।

Credit: Instagram

​अनुपमा का करियर हुआ बर्बाद

तोषू के चलते अनुपमा का करियर बर्बाद हो जाता है और वह हर जगह से जली कटी सुनती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ये कपल्स दिखते थे मोस्ट रोमांटिक, तलाक की खबर ने फैंस को दिया 440 वॉट का झटका

ऐसी और स्टोरीज देखें