May 22, 2024
सभी के सामने डांट लगाने पर तोषू अनुपमा के बनाए खाने में क्रॉकरोंच डाल देगा।
Credit: Instagram
हमेशा अनुपमा को सपोर्ट करने वाला यशदीप भी अनुपमा की गलती से हाथ झटक देगा।
अनुज संग जल्द से जल्द शादी करने के लिए श्रुति शादी का वेन्यू चुन लेती है।
कहानी में दिखाया जा रहा है की पूरे शाह परिवार से टीटू अपने अतीत का राज छिपा रहा है।
वनराज टीटू के राज के बारे में जान लेगा और वह उसके दोस्तों से पूछताछ करेगा।
आगे आने वाले एपिसोड में शादी से पहले टीटू का राज सामने आ जाएगा और डिंपी की शादी टूट जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स