May 3, 2024
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति माया की छोटी है बहन है और वो बदला लेने अनुपमा से अनुज को छिन रही है।
Credit: Instagram
अनुपमा को दूर करने के लिए आध्या अनुज के कान भरेगी और दोनों के बीच गलतफहमी बढ़ाएगी।
अनुपमा के आगे श्रुति का सच सामने आ जाएगा वह अनुज को भी इतलाह करेगी।
वनराज को लगेगा की अगर डिंपी टीटू से शादी करेगी तो पोटा अंश उस से दूर हो जाएगा।
अनुपमा कूकींग प्रतयोगिता जीत लेगी और उस पैसों से यशदीप के रेस्टोरेंट को बचाएगी अनुपमा।
अनुपमा के लिए यशदीप की आंखों में प्यार देख अनुज को काफी जलन होगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स