Aug 22, 2023
अधिक पाखी से माफी मांगने के लिए नाटक करता है, जिससे उसे अनुज घर से बाहर ना निकाले।
Credit: Instagram
अधिक का ड्रामा और झूठे आंसू देख पाखी उसे माफ कर देगी और शादी को एक ओर मौका देगी।
अनुपमा अधिक को धमकी देते हुए कहेगी कि उसकी नजरें अब उस पर रहेगी।
डिंपी अनुपमा को लेकर शाह हाउस में उल्टा बोल देती है, जिसकी वजह से सभी उसे सुनाने लगते हैं।
अनुपमा को बार-बार अधिक का पाखी को थप्पड़ मारने वाला सीन याद आएगा, जिससे वो पूरी तरह से टूट जाती है।
कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि अधिक पाखी को अनुपमा के खिलाफ खड़ा कर देगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स