Jan 20, 2023
अनुपमा दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। सीरियल में रोज एक नया ड्रामा देखने को मिलता है, जिस वजह से कहानी से दर्शक बंधे हुए हैं।
Credit: instagram
माया ही छोटी अनु की बायलॉजीकल मां निकलेगी। अनुपमा और अनुज पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। शॉकिंग बात ये है अनुज ही अनु का रियल पिता है।
Credit: instagram
अनुज के वन नाइड स्टैंड का राज निकलकर सामने आएगा। छोटी अनु ही अनुज और माया की रियल लाइफ बेटी निकलेगी।
Credit: instagram
कहानी में दूसरा बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। काव्या की जिंदगी में एक नए शख्स मोहित की एंट्री होगी, जिससे वनराज पर बेहद बुरा असर होगा।
Credit: instagram
कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि काव्या, मोहित से काफी खुश है। वो घर के बाहर उसे गले लगा लेती है। दोनों का बॉन्ड देख वनराज को जलन होने लगी है।
Credit: instagram
बा को अपनी गलती का एहसास भी जल्द ही हो जाएगा। अनुपमा को कोसने के बाद बा भगवान से माफी मांगती है। वनराज भी बा को समझाता है।
Credit: instagram
वनराज, बा को समझाता है अनुज और अनुपमा ने शाह परिवार के लिए बहुत कुछ किया है। इसलिए उनका गलत सोचना गलत है।
Credit: instagram
अनुपमा और अनुज की लाइफ में एक और तुफान आने वाला है। अनुज और अनुपमा के सामने अंकुश की नाजायज बेटी का सच आएगा।
Credit: instagram
सीरियल में बरखा घर में सबको बताएगी कि अब इस घर में अंकुश का नाजायज बेटा भी आने वाली है।
Credit: instagram
अनुपमा की कहानी में अब इस तरह एक नई एंट्री भी देखने को मिलेगी। अंकुश के 15 साल के बेटे का रोल करने के लिए शो में चाइल्ड स्टार की एंट्री होगी।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More