archana vashisht
Jul 30, 2023
शो में बड़ा ही रोमांटिक सीन आने वाला है जब अनुपमा और अनुज प्यारा सा डान्स करेंगे।
Credit: Star-Plus
अनुज डिम्पी से कहता है कि तुम और समर दोनों गलत कर रहे हो इसका सीधा असर मेरी अनु पर पड़ेगा। यह बात अनुपमा चुपके से सुन लेगी।
Credit: Star-Plus
अनुज डिम्पी को समझाते हुए कहता है कि मालती देवी की बात मानकर तुम गलती कर रहे हो लेकिन डिम्पी अनुज की एक नहीं सुनती बल्कि उसे अनुपमा के बारे में भला-बुरा कहने लगती है ।
Credit: Star-Plus
कल रात शो में काव्या के फ़ंक्शन में अनुज और वनराज दोनों अपनी पत्नियों से माफी मांगने वाले हैं और अपने प्यार का इजहार भी करेंगे।
Credit: Star-Plus
डिम्पी की बातें सुनकर अनुपमा को बहुत बुरा लगता है और वह रोते हुए घर के अंदर चली जाती है।
Credit: Star-Plus
काव्या बार-बार अनुपमा से कुछ बताने की कोशिश करती है लेकिन वह बोल नहीं पाती। कल रात काव्या अपने राज से पर्दा हटाने वाली है।
Credit: Star-Plus
काव्या मौका देखकर अनुपमा को बता देगी कि वो वनराज नहीं बल्कि अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स