​Anupama 7 Twist: डिम्पी को इश्क लड़ाते देख भड़की पाखी, कपाड़िया हाउस में किया तांडव ​

archana vashisht

Nov 29, 2023

पाखी ने किया हंगामा

पाखी रात को डिम्पी और तपिश को एक साथ देख लेती है जिसके बाद वह गुस्से में आग-बबुला हो जाती है।

Credit: Hotstar

पाखी करती है शिकायत

पाखी घर आकर डिम्पी की शिकायत अनुपमा से करती है और कहती है कि डिम्पी का अफेयर चल रहा है।

Credit: Hotstar

बा को आता है गुस्सा

पाखी की बात सुनकर बा भी भड़क जाती है और वह अनुपमा से डिम्पी के बारे में भला-बुरा कहती है।

Credit: Hotstar

बापू जी को होता है अफसोस

Credit: Hotstar

इस दिन रिलीज होगी वॉर 2

मालती देवी डालती है आग में घी

मालती देवी आग में घी डालते हुए कहती है कि मैंने पहले ही कहा था जवान बहु को घर में अकेला मत रहने दो।

Credit: Hotstar

सबको समझाती है अनुपमा

अनुपमा बा और बापूजी को समझाती है और कहती है कि डिम्पी ऐसी नहीं है।

Credit: Hotstar

पाखी देती है अनुपमा को ताने

पाखी अनुपमा को ताने देना शुरू कर देती है और जोर-जोर से चिल्लाती है।

Credit: Hotstar

अनुज देता है धमकी

अनुज पाखी को कहता है कि अनुपमा से ऐसे बात नहीं कर सकती अगर यही रहा तो मैं तुम्हें घर से निकाल दूंगा।

Credit: Hotstar

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड की रौनक वापस लाएंगी ऋतिक रोशन की ये अपकमिंग फिल्में, 3000 करोड़ के पार होगी कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें