​ANUPAMA 7 TWIST: अनुपमा की खुशियों को कलंक लगाने की तैयारी में है माया, करेगी सब तबाह ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 28, 2023

​घर में है खुशी का माहौल ​

आज रात शो में आपको बहुत खुशनुमा माहौल देखने को मिलेगा। सभी मिलकर अनुपमा को नई यादें देंगे।

Credit: Star-Plus

​बा ने माँगी माफ़ी ​

बा अनुपमा से माफ़ी माँगती है और कहती है तू इस घर में बहू बनकर आई थी और बेटी बन गई पर मैं कभी सास से मां नहीं बन पाई मुझे माफ कर दे अनुपमा।

Credit: Star-Plus

​सातवें आसमान पर अनुपमा की खुशी ​

सबसे इतना प्यार देखकर अनुपमा की खुशी दोगुनी हो जाती है। परिवार का इतना सपोर्ट देखकर अनुपमा की आँखों में आंसू आ जाते हैं।

Credit: Star-Plus

दीपिका कक्कड़ के घर आई ख़ुशियां

​डिम्पी भरेगी अधिक के कान ​

डिम्पी अधिक से कहती है कि आप इस पाखी को कैसे झेल लेते हो एक बार अनुपमा को जाने दो इसे तो मैं दिखाऊंगी अपना असली रंग।

Credit: Star-Plus

​सदमे में गई माया ​

अनुज को अनुपमा के आने की तैयारियां करते देख माया पागल हो जाती है और गिफ़्ट्स को देखकर कहती है कि मैं उसे बर्बाद कर दूँगी।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा-अनुज को देखेगी आँखों के आगे ​

माया अपने सामने अनुज और अनुपमा को एक-दूसरे के साथ हंसते खेलते हुए देखती है और गुस्से से आग बबूला हो जाती है ।

Credit: Star-Plus

​दोनों को करेगी हमेशा के लिए दूर ​

माया कहती है की अब ऐसा कुछ करना होगा की दोनों एक दूसरे से बिल्कुल दूर हो जाए

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ORMAX TRP 25 week 2023: तारक मेहता के सामने अनुपमा ने टेके घुटने,गुम की हुई हार

ऐसी और स्टोरीज देखें