ANUPAMA 7 TWIST: फेयरवेल पार्टी में होगा हंगामा, माया लगाएगी अनुपमा की ख़ुशियों को आग

टाइम्स नाउ नवभारत

Jun 27, 2023

​शाह हाउस में पार्टी ​

शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार में सभी लोग अनुपमा की फेयरवेल पार्टी की तैयारियां करेंगे।

Credit: Star-Plus

​बा को होगा पछतावा ​

वहीं बा अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहेगी कि मैंने हमेशा अनुपमा को ग़लत समझा, उसे ताने दिए मैंने उसको बहुत परेशान किया। इसका बहुत पछतावा होता है।

Credit: Star-Plus

​जमकर होगी मस्ती ​

आज रात पार्टी में जमकर मस्ती होने वाली है। सभी मिलकर अनुपमा के साथ डांस करेंगे।

Credit: Star-Plus

अब्दु रोजिक

​सज धज कर निकली अनुपमा ​

अनुपमा पार्टी के लिए सज धज कर घर से निकलती है और कहती है कि ये मेरी पहली फेयरवेल पार्टी है, सब अच्छा हो।

Credit: Star-Plus

​आरती से किया स्वागत ​

शाह हाउस में बा आरती की थाली से अनुपमा का स्वागत करती है और अनुपमा सबके साथ घर में पूजा करती है।

Credit: Star-Plus

​काव्या भी पहुँची शाह हाउस ​

उधर काव्या भी पार्टी में शामिल होने शाह हाउस आती है। घर के सभी सदस्य काव्या से कहते हैं कि तुम्हें हमारे साथ रहना चाहिए अब यहीं रुक जाओ।

Credit: Star-Plus

​अनुज को भी इंतज़ार ​

कपाड़िया हाउस में अनुज भी अनुपमा के आने के इंतज़ार में बेचैन नजर आएगा। वह शाम होने का वेट करता है और बार-बार घड़ी देखता है।

Credit: Star-Plus

​माया करेगी तगड़ा प्लान ​

अनुज को अनुपमा के लिए खुश देखकर माया को आग लगती है वह जल्द ही अनुपमा की ख़ुशियों को आग लगाने के लिए प्लान बनाएगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड में दिखेगा इन 8 एक्शन फिल्मों का जलवा, ऋतिक-सलमान होंगे सुपरहिट

ऐसी और स्टोरीज देखें