TNN Entertainment Desk
Jul 24, 2023
अनुपमा घर आते ही समर की नजर उतारती है। समर की नौकरी के लिए दुआ करती है।
Credit: Star-Plus
मालती देवी अनुपमा के ख़िलाफ नई चाल चलने वाली है। वह समर और डिम्पी को मोहरा बनाकर अनुपमा को बदनाम करेगी।
Credit: Star-Plus
मालती देवी डिम्पी को फोन करती है और कहती है कि समर और तुम्हारे लिए एक प्रस्ताव है, तुम जल्दी से गुरुकुल आ जाओ। डिम्पी इसके लिए मान जाती है ।
Credit: Star-Plus
शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अनुज अनुपमा के लिए चाय बनाता है।
Credit: Star-Plus
डिम्पी समर को मालती देवी का प्रस्ताव बताती है , इसके बाद समर ग़ुस्से में डिम्पी को डाँटने लगता है।
Credit: Star-Plus
Anupama 7 TWIST: अनुपमा की बर्बादी में होगा समर-डिम्पी का हाथ, शो में आएगा धमाकेदार मोड़
Credit: Star-Plus
शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। समर और डिम्पी मालती देवी के प्रस्ताव को हां कर देंगे। इसके बाद मालती देवी अपना नया दाव खेलेगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स