Swarnim Srivastava
Oct 22, 2023
पारितोष और किंजल वीजा ऑफिस से वापस आएंगे और उन्हें पता चलेगा कि सुरेश राठौड़ घर आया था और धमकी देकर गया है। ये सुनकर पारितोष भड़क उठेगा और वनराज से केस वापस लेने के लिए कहेगा। इस पर वनराज भी उस पर भड़क जाएगा।
Credit: Instagram
इस बीच ही गुस्से में पारितोष सबके सामने ये खुलासा कर देगा कि किंजल के साथ वो यूके जा रहा है। वनराज भी उस पर भड़क जाएगा और कहेगा कि जहां जाना है जाओ।
Credit: Instagram
इधर कपाड़िया हाउस में पाखी अनुपमा से केस वापस लेने के लिए कहेगी तो अनुपमा उस पर भड़केगी। वो पाखी से कहेगी कि अगर वो मरेगी तो बता कर जाना कि उसके लिए लड़ना है या नहीं।
Credit: Instagram
इसके बाद अनुज बताता है कि केस की डेट परसों की आ गई है। ऐसे में अनुपमा, अनुज और देविका कम समय में सबूत कैसे जुटाएंगी ये सोचने लगती हैं।
Credit: Instagram
इसके बाद अनुपमा-देविका सोनू के दोस्त विनय के कैफे जाती हैं और उसे देविका एक फूड व्लॉगलर बन कर मिलती हैं और उसके साथ एक इंटरव्यू फिक्स कर लेती है।
Credit: Instagram
इस बीच मालती देवी आकर अनुज से कहती हैं कि अनुपमा को जहां जाना था, तुमसे पूछ कर जाना चाहिए था। इस पर अनुज उसे मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहता है कि अनुपमा मेरी पत्नी और उसे मुझसे पूछ कर कुछ करने की जरूरत नहीं हैं।
Credit: Instagram
इसके बाद बरखा मालती देवी के पास आती है और कहती है कि अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़का पाना नामुमकिन है। अनुज-अनुपमा को कोई दूर नहीं कर पाया है।
Credit: Instagram
इसके बाद देविका और अनुपमा बाहर चले जाते हैं। लेकिन देविका अपना हेड फोन विनय के पास छोड़ कर चली गई है। जिसे वापस करने विनय बाहर जाता है।
Credit: Instagram
इस बीच अनुज भी वहां पहुंच जाता है। इसके बाद विनय को बाहर आता देख कर अनुपमा, अनुज और देविका छुप जाते हैं और विनय वापस चला जाता है।
Credit: Instagram
इसके बाद देविका अनुपमा-अनुज से कहेगी कि बहुत दिनों से चाय की टपरी पर चाय नहीं पी है। फिर दोनों को वहां अकेला छोड़ कर फोन का बहाना बना कर चली जाएगी। ताकि अनुपमा-अनुज एक दूसरे के पास आ सके।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स