Apr 22, 2024
आध्या को बचाने के चक्कर में गुंडे श्रुति को गोली लग जाएगी और वह गंभीर हालत में होगी।
Credit: Instagram
आध्या श्रुति को गोली लगने पर अनुपमा को कसूरवार ठहरा देगी और उसे धमकी देगी की वह अपनी मौत की जिम्मेदार वो होगी।
श्रुति की हालत देख आध्या को सदमा लग जाता है जिसे देख अनुपमा उसे इस मंजर से बाहर निकालती है।
अनुज श्रुति की हालत देख टूट जाता है और वो आध्या और अनुपमा के बीच फंस जाता है।
इस बीच अनुज अनुपमा को संभालने की कोशिश करता है। वह उसे कहता है की हर चीज का आरोप लेना बंद करे।
उधर शाह हाउस में वनराज डिंपी और तपिश के रिश्ते को अपना लेता है और शादी के लिए राजी हो जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स