​ANUPAMA 7 TWIST: पाखी के पैरों में गिरा अधिक, गिड़गिड़ाकर मांगेगा गुनाहों की माफी

archana vashisht

Aug 21, 2023

घर में होगा तमाशा

आज अधिक घर में तमाशा करेगा और बचने के लिए पाखी के पैरों में गिर जाएगा।

Credit: Star-Plus

पाखी ने ली अधिक की साइड

पाखी अधिक की साइड लेती है और कहती है कि उसकी कोई गलती नहीं है।

Credit: Star-Plus

बरखा लेगी भाई का पक्ष

बरखा अधिक को कहती है कि अगर तुमने कुछ नहीं किया तो ये लोग तुम्हें जेल में भेज देंगे।

Credit: Star-Plus

अनुपमा का टूटा दिल

पाखी के फ़ैसले से अनुपमा का दिल टूट जाता है। वह कहती है कि तुम इतनी पढ़ी-लिखी होकर इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती हो।

Credit: Star-Plus

वनराज को भी नहीं आया रास

वनराज को पाखी का फैसला पसंद नहीं आया वह अधिक को जेल भेजने की जिद्द करने लगता है।

Credit: Star-Plus

बरखा की चाल

बरखा अधिक के कान भरती है और उसे पाखी के पैरों में गिरने के लिए कहती है ताकि घर वाले उसे माफ कर दें।

Credit: Star-Plus

अधिक ने मांगी माफी

बरखा के कहने पर अधिक पाखी से माफी माँगता है और उसके पैरों में गिर जाता है।

Credit: Star-Plus

डिम्पी का तमाशा

शाह हाउस में डिम्पी हंगामा करती है वह किंजल और काव्या के साथ बहस करने लग जाती है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​YRKKH 5 TWIST : अक्षरा की जानी दुश्मन बनेगी मुस्कान, मां से मुंह मोड़ेगा अबीर​

ऐसी और स्टोरीज देखें