archana vashisht
Aug 21, 2023
आज अधिक घर में तमाशा करेगा और बचने के लिए पाखी के पैरों में गिर जाएगा।
Credit: Star-Plus
पाखी अधिक की साइड लेती है और कहती है कि उसकी कोई गलती नहीं है।
Credit: Star-Plus
बरखा अधिक को कहती है कि अगर तुमने कुछ नहीं किया तो ये लोग तुम्हें जेल में भेज देंगे।
Credit: Star-Plus
पाखी के फ़ैसले से अनुपमा का दिल टूट जाता है। वह कहती है कि तुम इतनी पढ़ी-लिखी होकर इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती हो।
Credit: Star-Plus
वनराज को पाखी का फैसला पसंद नहीं आया वह अधिक को जेल भेजने की जिद्द करने लगता है।
Credit: Star-Plus
बरखा अधिक के कान भरती है और उसे पाखी के पैरों में गिरने के लिए कहती है ताकि घर वाले उसे माफ कर दें।
Credit: Star-Plus
बरखा के कहने पर अधिक पाखी से माफी माँगता है और उसके पैरों में गिर जाता है।
Credit: Star-Plus
शाह हाउस में डिम्पी हंगामा करती है वह किंजल और काव्या के साथ बहस करने लग जाती है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स