archana vashisht
Aug 20, 2023
आज अनुपमा को सच पता चला जाएगा कि अधिक ने पाखी पर हाथ उठाया है वह पाखी के घाव देख लेती है और सहम जाती है।
Credit: Star-Plus
बरखा पाखी को गलत बताते हुए कहती है कि ज़रूर उसी ने कुछ किया होगा। अधिक ऐसा नहीं कर सकता।
Credit: Star-Plus
पाखी अपनी मां और परिवार से कहती है कि मैं अधिक के ख़िलाफ शिकायत नहीं करना चाहती। आप इस बात को यहीं बंद कर दें।
Credit: Star-Plus
वनराज को जैसे ही पता चलता है वह कपाड़िया हाउस आता है और अधिक को मारने लगता है।
Credit: Star-Plus
उधर शाह हाउस में डिम्पल और समर के बीच बहस हो जाती है और डिम्पल गुस्से में सारा सामान फेंकने लग जाती है।
Credit: Star-Plus
अनुज भी अधिक को लताड़ लगता है साथ ही बरखा की बोलती बंद करता है।
Credit: Star-Plus
वनराज अधिक की इस हरकत को देख उसे जेल भेजने का फैसला करता है।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि बरखा अधिक के कान भरती है और उसे पाखी के पैरों में गिरने के लिए कहती है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स