TNN Entertainment Desk
Jul 18, 2023
अनुपमा के अमेरिका न जाने के फैसले से परेशान गुरु मां ने कपाड़िया हाउस में जमकर हंगामा किया।
Credit: Star-Plus
आज अनुपमा अमेरिका न जाने की अपनी असली वजह बताएगी जिसे सुन हर कोई हैरान हो जाएगा।
Credit: Star-Plus
अनुपमा बताती है कि जब वह प्लेन में बैठी तो उसे एहसास हुआ कि माया उसके साथ हाथ जोड़कर बैठी है।
Credit: Star-Plus
माया ने अनुपमा से कहा कि अगर तुम वापस नहीं गई तो मेरी बेटी मर जाएगी। तुम्हे छोटी के पास जाना ही होगा।
Credit: Star-Plus
अनुपमा के दिमाग में माया और छोटी की आवाज गूंज रही थी। वह इतनी परेशान हो गई कि उसने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
Credit: Star-Plus
अनुपमा की बातें सुनकर शाह परिवार से लेकर गुरु मां तक सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा गुरु मां को समझाते हुए कहती है कि एक नारी को हमेशा बलिदान देना पड़ता है। आज मैं अपनी बेटी के लिए ये बलिदान दूंगी।
Credit: Star-Plus
अनुज कहता है कि मैं गुरु मां को अनुपमा का नुकसान नहीं पहुँचाने दूँगा।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स