TNN Entertainment Desk
Jul 17, 2023
अनुपमा छोटी के लिए अमेरिका जाने का सपना तोड़ देती है और घर वापस आ जाती है। अनुपमा को घर पर देख हर कोई हैरान हो जाता है।
Credit: Star-Plus
गुरु मां ग़ुस्से में कपड़िया हाउस आती है। अनुपमा मालती देवी के पैरों में गिरकर माफी मांगती है और एक चान्स और देने के लिए कहती है।
Credit: Star-Plus
गुरु मां का ग़ुस्सा शांत नहीं होता वह अनुपमा को श्राप देते हुए कहती है कि जो तुमने मेरे साथ किया अब देखना मैं क्या करती हूँ मैं तुम्हें बर्बाद कर ही दम लूंगी ।
Credit: Star-Plus
मालती देवी अनुपमा को थप्पड़ मारती है ये देख अनुज को गुस्सा आता है और वह गुरु मां को सुनाने लगता है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा गुरु मां से कहती है कि आप भी एक मां हैं मैं समझती हूँ कि आपका दिल भी कोमल है आप मुझे समझेगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा के बचाव में वनराज और अनुज आ जाते हैं तभी अनुपमा कहती है कि ये मेरा और गुरुमां के बीच का मामला है आप दूर रहे।
Credit: Star-Plus
शो में आगे दिखाया जाएगा कि गुरु मां अनुज पर इल्ज़ाम लगाती है और कहती है कि मुझे पता है इसी ने तुम्हें जाने से रोका है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स