​ANUPAMA 7 TWIST: मालती देवी के पैरो में गिरी अनुपमा, गुरुमां ने दे दिया इतना बड़ा श्राप ​

TNN Entertainment Desk

Jul 17, 2023

छोटी के लिए वापस आई अनुपमा

अनुपमा छोटी के लिए अमेरिका जाने का सपना तोड़ देती है और घर वापस आ जाती है। अनुपमा को घर पर देख हर कोई हैरान हो जाता है।

Credit: Star-Plus

पैरों में गिरी अनुपमा

गुरु मां ग़ुस्से में कपड़िया हाउस आती है। अनुपमा मालती देवी के पैरों में गिरकर माफी मांगती है और एक चान्स और देने के लिए कहती है।

Credit: Star-Plus

गुरु मां देगी श्राप

गुरु मां का ग़ुस्सा शांत नहीं होता वह अनुपमा को श्राप देते हुए कहती है कि जो तुमने मेरे साथ किया अब देखना मैं क्या करती हूँ मैं तुम्हें बर्बाद कर ही दम लूंगी ।

Credit: Star-Plus

अनुज का फूट गुस्सा

मालती देवी अनुपमा को थप्पड़ मारती है ये देख अनुज को गुस्सा आता है और वह गुरु मां को सुनाने लगता है।

Credit: Star-Plus

अनुपमा ने कही दिल की बात

अनुपमा गुरु मां से कहती है कि आप भी एक मां हैं मैं समझती हूँ कि आपका दिल भी कोमल है आप मुझे समझेगी।

Credit: Star-Plus

परिवार से भी भीड़ गई मालती देवी

अनुपमा के बचाव में वनराज और अनुज आ जाते हैं तभी अनुपमा कहती है कि ये मेरा और गुरुमां के बीच का मामला है आप दूर रहे।

Credit: Star-Plus

अनुज पर लगाए इल्ज़ाम

शो में आगे दिखाया जाएगा कि गुरु मां अनुज पर इल्ज़ाम लगाती है और कहती है कि मुझे पता है इसी ने तुम्हें जाने से रोका है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रियंका चोपड़ा का करियर बर्बाद करना चाहते थे ये 7 सितारे, नहीं हुए कामयाब

ऐसी और स्टोरीज देखें