टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 15, 2023
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि गुरु मां सबके सामने अनुपमा की जमकर तारीफ करेगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा और मालती देवी मिलकर नटराज भगवान की पूजा करेंगे। अनुपमा इतनी बड़ी जिम्मेदारी को लेकर बहुत अच्छा महसूस करेगी।
Credit: Star-Plus
अनुज गुरुकुल में अनुपमा को चीयर करने जाएगा। वह अनु का डांस देखकर बहुत खुश होगा।
Credit: Star-Plus
अनुज को गुरुकुल में देखकर गुरु मां हैरान होगी, वह मन ही मन सोचेगी कि मैं तो दोनों को दूर करना चाहती हुं लेकिन ये हर बार एक दूसरे के सामने आ जाते हैं।
Credit: Star-Plus
उधर कपाड़िया हाउस में अनुज को अनुपमा का नाम रटता देख माया जल भुन जाएगी। वह अनुपमा से बदला लेने का फैसला करेगी।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि माया अनुज के मन से अनुपमा को निकालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा जल्दी ही अमेरिका के लिए निकल जाएगी। गुरु मां ने उसे 6 दिन का समय दिया है।
Credit: Star-Plus
अनुज अनुपमा से कहता है कि तुम जल्दी ही चली जाओगी मैं चाहता हूँ कि जाने से पहले एक बार मुझसे ज़रूर मिलकर जाओ।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स