​ANUPAMA 7 TWIST : रोमिल-अनुपमा की बढ़ती नजदीकियों को देख पाखी की बढ़ी धड़कन ​

archana vashisht

Aug 14, 2023

पाखी है अधिक से परेशान

पाखी के जीवन में उथल-पुथल चल रही है। वह अधिक के बर्ताव से बेहद परेशान है।

Credit: Star-Plus

रोमिल ने नहीं बताया राज

रोमिल पाखी को देखकर चुप हो जाता है और वह अधिक का राज नहीं बताता।

Credit: Star-Plus

अनुपमा ने बढ़ाया प्यार का हाथ

अनुपमा रोमिल को समझाने उसके कमरे में जाती है और उसके आगे प्यार का हाथ बढ़ाती है।

Credit: Star-Plus

रोमिल ने कही दिल की बात

रोमिल अनुपमा के सामने अपने दिल की बात कहता है और उसे बताता है कि कैसे उसके मां बाप उसे छोड़कर चले गए।

Credit: Star-Plus

अनुपमा को है शक

रोमिल की बातों से अनुपमा को शक हो जाता है। वह अनुज को कहती है कि जरूर कोई न कोई बात है जो पाखी नहीं बता रही।

Credit: Star-Plus

पाखी को समझाएगी अनु

अनुपमा पाखी को समझाने की कोशिश करती है। वह जानना चाहती है आख़िर रोमिल ने ऐसी बात क्यों बोली।

Credit: Star-Plus

शाह हाउस में परेशानी

उधर शाह हाउस में डिम्पी समर को बाहर का खाना खिला रही है उसे देखकर सभी घरवाले परेशान हैं।

Credit: Star-Plus

जल्द होगा खुलासा

शो में बहुत जल्द अनुपमा को पता चलने वाला है कि अधिक पाखी के साथ बदतमीजी करता है। उसके बाद अनुपमा अधिक को सबक सिखाने वाली है ।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फुकरा इंसान को विनर बनाने के लिए इन यूट्यूबर ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

ऐसी और स्टोरीज देखें