archana vashisht
Aug 13, 2023
उधर शाह हाउस में डिम्पी घर में अलग हो रही है। सभी उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं मानती ।
Credit: Star-Plus
अधिक एक बार फिर पाखी पर हाथ उठाता है वह पाखी को कसकर पकड़ता है और उसे मारने लगता है।
Credit: Star-Plus
रोमिल दोनों को लड़ते हुए देख लेता है और वह चुपचाप अपने कमरे में चला जाता है ।
Credit: Star-Plus
रोमिल परिवार के सामने कहेगा कि मैं जनता हूँ यह अपनी पत्नी के साथ कैसे बर्ताव करता है। यह सामने कुछ और है पीठ पीछे कुछ और है।
Credit: Star-Plus
अगले दिन रोमिल और अधिक की बहस हो जाती है। वे दोनों एक दूसरे को खरी खोटी सुनाने लगते हैं।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को एहसास होता है कि पाखी जरूर कुछ न कुछ छिपा रही है। वह पाखी के कमरे में जाती है और उससे पूछती है।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को सब पता चला जाता है और वह दोनों को समझाने का फैसला करती है।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स