Anupama 7 Twist : अधिक का भांडाफोड़ करेगा रोमिल, पाखी की ज़िंदगी में आने वाला है तूफान

archana vashisht

Aug 13, 2023

शाह हाउस में हंगामा

उधर शाह हाउस में डिम्पी घर में अलग हो रही है। सभी उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं मानती ।

Credit: Star-Plus

अधिक ने उठाया हाथ

अधिक एक बार फिर पाखी पर हाथ उठाता है वह पाखी को कसकर पकड़ता है और उसे मारने लगता है।

Credit: Star-Plus

रोमिल ने देखा

रोमिल दोनों को लड़ते हुए देख लेता है और वह चुपचाप अपने कमरे में चला जाता है ।

Credit: Star-Plus

अधिक की सच्चाई उगल देगा रोमिल

रोमिल परिवार के सामने कहेगा कि मैं जनता हूँ यह अपनी पत्नी के साथ कैसे बर्ताव करता है। यह सामने कुछ और है पीठ पीछे कुछ और है।

Credit: Star-Plus

रोमिल करेगा तमाशा

अगले दिन रोमिल और अधिक की बहस हो जाती है। वे दोनों एक दूसरे को खरी खोटी सुनाने लगते हैं।

Credit: Star-Plus

अनुपमा को लगी भनक

अनुपमा को एहसास होता है कि पाखी जरूर कुछ न कुछ छिपा रही है। वह पाखी के कमरे में जाती है और उससे पूछती है।

Credit: Star-Plus

अनुपमा करेगी फैसला

आगे शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को सब पता चला जाता है और वह दोनों को समझाने का फैसला करती है।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 7 हसीनाओं को मिला गोल्ड डिगर का टैग, पैसों के लिए किया था अमीर आदमियों को डेट

ऐसी और स्टोरीज देखें