टाइम्स नाउ नवभारत
Jun 12, 2023
काव्या की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर डिम्पी और समर गुस्सा हो जाते हैं और दोनों मिलकर वनराज को कहते हैं कि ये आपकी कोई उम्र नहीं है बाप बनने की।
Credit: Star-Plus
तभी अनुपमा समर डिम्पी को जवाब देती और कहती है कि काव्या को पूरा हक़ है मां बनने का इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
Credit: Star-Plus
शादी खत्म होने के बाद अनुज अपने कमरे में बैठकर अनुपमा की तस्वीर देखता है और उसे याद करता है।
Credit: Star-Plus
अनुज को ऐसे देखकर माया उसके पास जाती है और कहती है कि तुम अनुपमा को याद करना बंद करो अब मैं तुम्हारी लाइफ़ में हूँ।
Credit: Star-Plus
तभी अनुज माया को करारा जवाब देता है और कहता है कि मैं अनु से सारी उम्र प्यार करता रहूँगा हमारे बीच कोई नहीं आ सकता।
Credit: Star-Plus
अनुपमा को याद करते हुए अनुज उसे फोन मिलता है और कहता है कि अमेरिका जाने से पहले मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ कल 10 बजे तुम आ जाना।
Credit: Star-Plus
तभी गुरु मां भी अनुपमा को फोन करती है और कहती है कि कल 10 बजे एक मीटिंग है जहां मैं सबको बताऊंगी कि अनुपमा मेरी उत्तराधिकारी है तुम्हें समय पर आना होगा।
Credit: Star-Plus
अनुपमा असमंजस में फंस जाती है वह अनुज को दिल भी नहीं तोड़ना चाहती और गुरु मां का काम भी नहीं छोड़ना चाहती।अब देखना यह है कि अनुपमा क्या फ़ैसला लेगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स