Jun 11, 2024

Anupama 11 June Spoiler: अनुपमा की खुशियों को आग लगाएगा ये शख्स, तोषू का है खास मेहमान

Khushboo Dogra

​आध्या की हेकड़ी निकालेगी अनुपमा

अनुपमा को पता चल जाता है की आध्या ही थी जिसने परी को कमरें में बंद किया था। ऐसे में वह बिगड़ैल बेटी को खूब सुनाती है।

Credit: Instagram

​वनराज ने बताया तोषू को प्लान

वनराज बातों बातों में तोषू को अपना प्लान बता देता है जो उसने टीटू की शादी तुड़वाने के लिए बनाया है।

Credit: Instagram

​शाह हाउस में आया ये शख्स

शाह हाउस में तोषू गुलाटी को अपने मेहमान के तौर पर टीटू और डीपी की शादी में बुलाता है।

Credit: Instagram

​तोषू छिनेगा माँ की खुशियां

ऐसे में यह देख अनुपमा के होश उड़ जाते हैं लेकिन तोषू अपनी माँ को जलील करता रहता है।

Credit: Instagram

श्रुति नहीं आएगी बाज

अनुज-अनुपमा की केमिस्ट्री देख श्रुति जल भुन जाएगी और षड्यंत्र रचेगी। अपने प्लान में वो झूठ बोल यशदीप को मिला लेगी।

Credit: Instagram

देविका ने लिया फैसला

देविका यह फैसला करती है की वह अनुज और अनुपमा को एक करेगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जियो सिनेमा पर फ्री में देखें ये धमाकेदार TV शोज, भूल जाओगे अनुपमा देखना

ऐसी और स्टोरीज देखें