​ANUPAMA 7 TWIST: कपाड़िया हाउस में पसरा मातम, बरखा की चाल से होगा अनुपमा का बुरा हाल ​

टाइम्स नाउ नवभारत

Jul 6, 2023

​माया की मौत ​

अनुपमा में फ़िल्हाल माया को मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।

Credit: Star-Plus

​सदमे में सारा परिवार ​

माया के मारने से सारा परिवार सदमे में चला गया है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि माया मर चुकी है।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा मानेगी खुद को गुनहगार​

वहीं अनुपमा बार-बार माया के एक्सीडेंट के बारे में सोचती है और खुद को गुनहगार मानते हुए कहती है कि मुझे बचाने के चक्कर में माया की मौत हुई है।

Credit: Star-Plus

​अनुज देगा साथ ​

तभी अनुज अनुपमा को समझाते हुए कहता है कि इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। अगर तुम ही टूट जाओगी तो छोटी का ख्याल कौन रखेगा ।

Credit: Star-Plus

​आग लगाएगी बरखा ​

बरखा कहती है कि छोटी की दुनिया तो बर्बाद हो गई एक माँ दुनिया छोड़कर चली गई और दूसरी देश छोड़कर जा रही है।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा के सपनों पर फिरेगा पानी ​

माया की मौत के बाद से अनुपमा के अमेरिका जाने की अटकलें बढ़ती नजर आ रही हैं। जहां शाह परिवार उसे जाने के लिए कहेगा वहीं छोटी उसे रोकने की कोशिश करेगी।

Credit: Star-Plus

​फैसला बदलेगी अनुपमा ​

आगे शो में देखना है कि अनुपमा छोटी के लिए अपना फ़ैसला बदलती है या नहीं।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सलमान खान के डूबते करियर को सहारा देंगी ये 5 बड़ी फिल्में, होंगी सुपरहिट!

ऐसी और स्टोरीज देखें