टाइम्स नाउ नवभारत
Jul 5, 2023
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा छोटी और माया को समझाकर कपाड़िया हाउस से निकल जाती है।
Credit: Star-Plus
अनुज अनुपमा को छोड़ने उसके साथ जाता है। दोनों बाहर एक पार्क में बैठकर बातें करते हैं।
Credit: Star-Plus
अनुपमा और अनुज बैठकर बातें करेंगे। अनुपमा अनुज को I LOVE YOU बोलेगी।
Credit: Star-Plus
तभी माया नंगे पैर घर से निकल जाती है। उसके ऊपर अनुपमा से माफ़ी माँगने का भूत सवार होता है।
Credit: Star-Plus
माया अनुपमा को ढूँढती हुई गार्डन पहुँच जाती है और अनुपमा को देख उसके पैरों में गिर जाती है।
Credit: Star-Plus
माया अनुपमा को कहती है कि मैंने गलती नहीं पाप किया है, मुझे माफ कर दो।
Credit: Star-Plus
अनुपमा माया को समझाती है और ज़िंदगी में आगे बढ़ने की सलाह देती है।
Credit: Star-Plus
आगे शो में दिखाया जाएगा कि माया अनुपमा को बचाने के चक्कर में खुद ट्रक के आगे अपनी जान दे देगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स