Mar 9, 2023
फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन की खबर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया।
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश की मौत के मामले में साउथ वेस्ट पुलिस जांच कर रही है। बिजवासन के फॉर्म हाउस में होली खेलने के बाद रात 11 बजे करीब सतीश कौशिक की तबियत खराब हुई थी।
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश कौशिक के मुंबई स्थित घर के बाहर मातम पसरा हुआ है। बॉलीवुड जगत के कई सितारे सतीश के परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश कौशिक के घर के बाहर की तस्वीरें सामने आ रही हैं। उनके सबसे करीबी दोस्त अनुपम खेर यहां पहुंच चुके हैं। जो कि उनकी छोटी बेटी और पत्नी को इस बुरे वक्त में सहारा देने के लिए आगे आए हैं।
Credit: Times-now-Navbharat
जावेद अख्तर को भी सतीश कौशिक के घर के बाहर स्पॉट किया गया। वो खासतौर पर परिवार से मिलने पहुंचे थे। आपको बता दें, सतीश अपने मौत से एक दिन पहले जावेद अख्तर के घर होली खेलने आए थे।
Credit: Times-now-Navbharat
बॉलीवुड एक्टर और राजनेता राज बब्बर भी सतीश को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एक्टर के घर के बाहर राज बब्बर को अपने परिवार के साथ देखा गया।
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश कौशिक के करीबी दोस्त गुरुजीत सिंह को भी उनके घर के बाहर देखा गया।
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश कौशिक के घर के बाहर टीवी एक्टर और होस्ट अनूप सोनी को भी देखा गया। इस दौरान वो भी परिवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
Credit: Times-now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More