Mar 9, 2023
अजय ने ट्वीट कर लिखा, 'सतीशजी के निधन की दुखद खबर से नींद खुली। मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है। जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।'
Credit: Times-now-navbharat
सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया - एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा। हमें इतनी जल्दी इतनी जल्दी छोड़ गए।'
Credit: Times-now-navbharat
गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतिश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, उनकी आर्टिस्टिक क्रिएशन और परफॉर्मेंस हमेशा याद की जाएंगी उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।'
Credit: Times-now-navbharat
सतीश आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे। सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई। वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति।'
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्ती अनुपम खेर ने एक बेहद भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी तुम्हारे बिना सतीश! ओम् शांति!'
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश के निधन पर रितेश ने ट्वीट कर लिखा- 'विश्वास नहीं हो रहा है कि सतीश जी इस दुनिया से चले गए हैं।'
Credit: Times-now-Navbharat
सतीश कौशिक को याद करते हुए मधुर ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'मैं अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन से बहुत स्तब्ध हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'
Credit: Times-now-Navbharat
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी सतीश के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्टर की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी है।
Credit: Times-now-Navbharat
एक्टर मनोज ने ट्वीट कर लिखा- 'सतीश कौशिक जो को उनकी वर्सटाइल परफॉर्मेंस के लिए उन्हें याद किया जाएगा।'
Credit: Times-now-Navbharat
बिग बॉस फेम राजीव ने भी सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है।
Credit: Times-now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More