​ANUPAMA 6 MEGA TWIST : अनुपमा की ज़िंदगी में होगी अनुज की वापसी, बदल जाएगा सारा खेल ​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 16, 2023

​अनुपमा ने शुरू की डांस क्लास ​

अनुपमा ने मालती देवी डांस एकेडमी शुरू कर दी है, अब अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है।

Credit: Star-Plus

​लेट पहुँची अनुपमा ​

अनुपमा डान्स क्लास के लिए लेट हो जाती है, अनुपमा की लेटलतीफी को देखकर मालती देवी डांट लगाती है और अनुपमा को सजा देती है।

Credit: Star-Plus

​एक पैर पर खड़ी होगी अनुपमा ​

डांस प्रैक्टिस के लिए लेट होने पर मालती देवी अनुपमा को एक पैर पर खड़े होने की सजा देती है।

Credit: Star-Plus

​समर की शादी की तैयारियां हुई शुरू ​

अनुपमा समर की शादी की तैयारियों में लग गई है। जल्द ही डिम्पी समर की शादी होने वाली है।

Credit: Star-Plus

​अनुज के आने की खबर से भड़का तोषु ​

अनुज शादी में आने की खबर देता है, यह बात सुनकर तोषु को गुस्सा आता है वह किंजल से कहता है कि वो माया के साथ खुश रहे यहाँ वापस क्यों आ रहा है।

Credit: Star-Plus

​बरखा की बढ़ी परेशानी .

अनुज के आने की खबर सुनकर बरखा भी परेशान हो जाती है वह नहीं चाहती कि अनुज का साया भी कपाड़िया हाउस पर पड़े।

Credit: Star-Plus

​समर की शादी में आएगी मालती देवी ​

वहीं अनुपमा मालती देवी को समर की शादी में बुलाती है। अनुपमा कहती है कि एक गुरु के रूप में आपको शादी में ज़रूर आना होगा।

Credit: Star-Plus

​माया छोटी के साथ आएगा अनुज ​

शो में ट्विस्ट देखने को मिलेगा की अनुज माया और छोटी के साथ समर की शादी में आएगा। अनुज के आने से हर कोई हैरान हो जाएगा ।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पंखुड़ी गौतम के घर आने वाले हैं दो नन्हे मेहमान, धूमधाम से किया बेबी शॉवर​

ऐसी और स्टोरीज देखें