टाइम्स नाउ नवभारत
May 16, 2023
अनुपमा ने मालती देवी डांस एकेडमी शुरू कर दी है, अब अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा डान्स क्लास के लिए लेट हो जाती है, अनुपमा की लेटलतीफी को देखकर मालती देवी डांट लगाती है और अनुपमा को सजा देती है।
Credit: Star-Plus
डांस प्रैक्टिस के लिए लेट होने पर मालती देवी अनुपमा को एक पैर पर खड़े होने की सजा देती है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा समर की शादी की तैयारियों में लग गई है। जल्द ही डिम्पी समर की शादी होने वाली है।
Credit: Star-Plus
अनुज शादी में आने की खबर देता है, यह बात सुनकर तोषु को गुस्सा आता है वह किंजल से कहता है कि वो माया के साथ खुश रहे यहाँ वापस क्यों आ रहा है।
Credit: Star-Plus
अनुज के आने की खबर सुनकर बरखा भी परेशान हो जाती है वह नहीं चाहती कि अनुज का साया भी कपाड़िया हाउस पर पड़े।
Credit: Star-Plus
वहीं अनुपमा मालती देवी को समर की शादी में बुलाती है। अनुपमा कहती है कि एक गुरु के रूप में आपको शादी में ज़रूर आना होगा।
Credit: Star-Plus
शो में ट्विस्ट देखने को मिलेगा की अनुज माया और छोटी के साथ समर की शादी में आएगा। अनुज के आने से हर कोई हैरान हो जाएगा ।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स