टाइम्स नाउ नवभारत
May 31, 2023
सारी रात घर से बाहर रहने के बाद अनुज और अनुपमा एक दूसरे का हाथ पकड़कर घर आ गए हैं।
Credit: Star-Plus
अनुज अनुपमा को हाथों में हाथ डालकर देखते ही सबकी आंखे फटी रह गई, दोनों को साथ देखकर हर कोई हैरान हो गया।
Credit: Star-Plus
अनुज को देखकर माया बौखला जाती है और अनुज के गले से चिपक जाती है। माया अनुज को कहती है कि तुम दोनों अब तक कहां थे।
Credit: Star-Plus
अनुपमा माया को खरी खोटी सुनाती है और कहती है कि तुमने अपनी बेटी को डरा रखा है अब अनुज तुमसे नहीं डरने वाला।
Credit: Star-Plus
बा अनुपमा से पूछती है कि तुम दोनों साथ हो या नहीं समझ नहीं आ रहा तुम्हारा क्या चक्कर है।
Credit: Star-Plus
अनुपमा कहती है कि मेरी अनुज की राहें अलग हो गई हैं लेकिन हमारे दिल अभी भी एक हैं हम हमेशा एक दूसरे से प्यार करते रहेंगे।
Credit: Star-Plus
माया अनुज से कहती है कि तुम मुझसे शादी नहीं कर सकते लेकिन अनुपमा को तलाक तो दे सकते हो।
Credit: Star-Plus
अनुज कहता है कि वह अपनी जान दे सकता है लेकिन अनुपमा को कभी तलाक नहीं दे सकता।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स