टाइम्स नाउ नवभारत
May 27, 2023
अनुज अनुपमा को लेने डांस एकेडमी जाता है, अनुज को गाड़ी में देख अनुपमा हैरान हो जाती है।
Credit: Star-Plus
शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज पिछले कई दिनों से अनुपमा को सच बताने की कोशिश कर रहा है। आज अनुज अनुपमा को हर हाल में सच बताकर रहेगा।
Credit: Star-Plus
अनुज अनुपमा को मंदिर लेकर जाता है और कहता है कि आज मैं भगवान के सामने अपनी गलती कबूल करता हूं और तुम्हें अपना सच बताना चाहता हूं।
Credit: Star-Plus
अनुज बताता है कि वह अहमदाबाद आने के लिए पूरा तैयार था, वह गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट के लिए निकल चुका था।
Credit: Star-Plus
जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचने वाला था तभी छोटी अनु का फोन आया छोटी ने बताया की माया की हालत बहुत खराब है वह खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई है।
Credit: Star-Plus
जैसे ही अनुज माया को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा माया ने पागलों की तरह बर्ताव करना शुरू कर दिया और जोर जोर से रोने लगी, उसे देखकर छोटी बहुत डर गई थी।
Credit: Star-Plus
अनुज कहता है कि माया छोटी की बायोलॉजिकल मां है अगर उसे कुछ हो जाता तो मैं अपने आप को माफ नहीं करता। इस वजह से मैं अहमदाबाद नहीं आ पाया और तुम्हे सच भी नहीं बता पाया।
Credit: Star-Plus
अनुज की सारी बातें सुनकर अनुपमा का दिल पिघल जाता है लेकिन वह अपने सपनों को छोड़ना नहीं चाहती इसलिए वह एक मुश्किल फैसला लेगी।
Credit: Star-Plus
अनुपमा अनुज से कहती है कि उसके आगे जो रास्ता है उसी पर चलना होगा, अब वह अपने सपनों को पूरा करने अमेरिका जाएगी।
Credit: Star-Plus
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स