​ANUPAMA 5 TWIST : अनुज ने बिलखते हुए बताया माया का सच, क्या छोड़कर चली जाएगी अनुपमा​

टाइम्स नाउ नवभारत

May 27, 2023

​अनुपमा को लेने पहुंचा अनुज​

अनुज अनुपमा को लेने डांस एकेडमी जाता है, अनुज को गाड़ी में देख अनुपमा हैरान हो जाती है।

Credit: Star-Plus

​अनुज बताएगा सच ​

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज पिछले कई दिनों से अनुपमा को सच बताने की कोशिश कर रहा है। आज अनुज अनुपमा को हर हाल में सच बताकर रहेगा।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा को लेकर गया मंदिर ​

अनुज अनुपमा को मंदिर लेकर जाता है और कहता है कि आज मैं भगवान के सामने अपनी गलती कबूल करता हूं और तुम्हें अपना सच बताना चाहता हूं।

Credit: Star-Plus

​इस वजह से नहीं आया अनुज​

अनुज बताता है कि वह अहमदाबाद आने के लिए पूरा तैयार था, वह गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट के लिए निकल चुका था।

Credit: Star-Plus

​छोटी ने किया फोन​

जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचने वाला था तभी छोटी अनु का फोन आया छोटी ने बताया की माया की हालत बहुत खराब है वह खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई है।

Credit: Star-Plus

​माया ने रचाया ढोंग​

जैसे ही अनुज माया को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा माया ने पागलों की तरह बर्ताव करना शुरू कर दिया और जोर जोर से रोने लगी, उसे देखकर छोटी बहुत डर गई थी।

Credit: Star-Plus

​माया के लिए रुका अनुज​

अनुज कहता है कि माया छोटी की बायोलॉजिकल मां है अगर उसे कुछ हो जाता तो मैं अपने आप को माफ नहीं करता। इस वजह से मैं अहमदाबाद नहीं आ पाया और तुम्हे सच भी नहीं बता पाया।

Credit: Star-Plus

​अब अनुपमा लेगी फैसला​

अनुज की सारी बातें सुनकर अनुपमा का दिल पिघल जाता है लेकिन वह अपने सपनों को छोड़ना नहीं चाहती इसलिए वह एक मुश्किल फैसला लेगी।

Credit: Star-Plus

​छोड़कर जाएगी अमेरिका​

अनुपमा अनुज से कहती है कि उसके आगे जो रास्ता है उसी पर चलना होगा, अब वह अपने सपनों को पूरा करने अमेरिका जाएगी।

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने पाकिस्तान में उड़ा दी आंधी, बनी ब्लॉकबस्टर

ऐसी और स्टोरीज देखें