Anupama 7 Twists: काव्या ने वनराज के प्लान पर फेरा पानी, अनुपमा के चेहरे पर आई मुस्कुराहट

टाइम्स नाउ नवभारत

May 1, 2023

​अनुज ने किया फोन ​

अनुज को अपनी गलती का एहसास हो गया है, वह वनराज को फ़ोन करता है और कहता है कि वह अनुपमा से मिलने वापस आ रहा है।

Credit: Star-Plus

​अनुपमा हुई बेहद खुश ​

अनुज के वापस आने की बात सुनकर अनुपमा को बेहद ख़ुशी होती है।वह कहती है कि उसका अनुज वापस आ रहा है अब किसी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं।​

Credit: Star-Plus

​वनराज को लगा झटका ​

अनुज के आने की बात सुनकर वनराज को झटका लगता है ये बात सुनकर वो बहुत परेशान हो जाएगा। ​

Credit: Star-Plus

शाह हाउस पहुंची अनुपमा

अनुपमा शाह हाउस पहुंच जाती है, जहां वह डिम्पी और समर की रिश्ते कि बात करती है।​

Credit: Star-Plus

​बा वनराज का प्लान हुआ फेल ​

​बा और वनराज दोनों अनुपमा को शाह हाउस वापस लाना चाहते थे अनुज के आने की बात सुनकर बा और वनराज का प्लान फेल हो जाता है।​

Credit: Star-Plus

​पाखी माया की बहस ​

​उधर मुंबई में पाखी और माया की बहस हो जाती है। जहां माया अनुज को अहमदाबाद जाने से रोकना चाहती है, वहीं पाखी अपनी माँ और अनुज को एक करने में लगी है। ​

Credit: Star-Plus

काव्या को होगी अनुज के आने की खुशी

काव्या को अनुज की आने की बात सुनकर बहुत खुशी होगी। वह वनराज से कहती है कि अनुज अनुपमा को एक होने से कोई नहीं रोक सकता।

Credit: Star-Plus

​वनराज के प्लान को बर्बाद करेगी काव्या ​

आगे शो में दिखाया जाएगा कि वनराज अनुज अनुपमा को एक नहीं होने देना चाहता वह इसकी पूरी कोशिश करेगा, वहीं काव्या वनराज के प्लान को बर्बाद कर देगी।​

Credit: Star-Plus

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट से पहले इन हैंडसम हंक संग इश्क लड़ा चुकी हैं अनुष्का शर्मा

ऐसी और स्टोरीज देखें