Sep 20, 2024

Ankita Lokhande जॉर्जिया पहुंच मस्ती में हुईं चूर, पति विक्की संग दिये रोमांटिक पोज

ashna malik

अंकिता ने दिखाया स्वैग

अंकिता लोखंडे ने जॉर्जिया की धरती पर स्वैग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ब्लू आउटफिट में उनका लुक भी देखने लायक रहा।

Credit: instagram

ब्लैक गॉगल्स में लगीं प्यारी

अंकिता लोखंडे टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। वहीं ब्लैक गॉगल्स लगाकर एक्ट्रेस का स्टाइल तारीफ के लायक रहा।

Credit: instagram

जॉर्जिया में अंकिता ने की मस्ती

अंकिता लोखंडे ने जॉर्जिया में मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे की हंसी उनकी खुशी को साफ बयां करती दिखी।

Credit: instagram

एक्साइटेड दिखीं अंकिता

अंकिता लोखंडे जॉर्जिया में बेहद एक्साइटेड दिखीं। उन्होंने यहां के टूरिस्ट प्लेस पर जमकर फोटोज क्लिक कराई। इन सभी तस्वीरों में अंकिता की खुशी देखने लायक रही।

Credit: instagram

अंकिता की तस्वीर पर फैंस ने लुटाया प्यार

अंकिता लोखंडे की तस्वीर पर फैंस ने भी प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। फोटो पर एक यूजर ने लिखा, "ये तस्वीरें दिल को छू गईं।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आप लोग कमाल हो।"

Credit: instagram

पति संग रोमांटिक हुईं अंकिता

अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ भी रोमांटिक पोज दिया। एक्ट्रेस तस्वीर में विक्की जैन को किस करती दिखाई दीं।

Credit: instagram

अंकिता ने विक्की को लगाया गले

अंकिता लोखंडे अपनी एक फोटो में विक्की जैन को गले लगाई नजर आईं। इन तस्वीरों को अभी तक 33 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Crime Thriller: दहशत पैदा कर देंगी ये 7 फिल्में, हर सीन देखकर लगेगा डर