करोड़ों छापकर मां-बाप को ऐश करा रही हैं ये हसीनाएं, बस चले तो करा दें जन्नत की सैर
ashna malik
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे अपने खून-पसीने की कमाई से मां-बाप को ऐश कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। बाली उमरिया में ही उन्होंने अपना एक घर भी खरीदा है।
Credit: instagram
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर ने बचपन से ही कमाई शुरू कर दी। उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से मां-बाप को ऐश कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Credit: instagram
कृति सेनन
कृति सेनन ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने मां-बाप का नाम रोशन करने के साथ-साथ उन्हें खूब ऐशों-आराम भी दिये हैं।
Credit: instagram
अवनीत कौर
अवनीत कौर ने बचपन से ही इंडस्ट्री में नाम कमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने न केवल बाली उमरिया में कार खरीदी, बल्कि अपने मां-बाप को खूब ऐशों-आराम भी करा रही हैं।
Credit: instagram
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कम उम्र से ही कमाई चालू कर दी थी। उन्होंने मां-बाप के लिए मनाली में घर खरीदा, साथ ही उन्हें खूब ऐशों-आराम भी दे रही हैं।
Credit: instagram
श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों से जमकर पैसा छापने में लगी हैं। वह भले ही मां-बाप से अलग रहती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से न केवल परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि उन्हें खूब ऐश भी करा रही हैं।