Jul 15, 2024

​अनंत-राधिका लव स्टोरी: बचपन में हुआ प्यार... जवानी में लिए 7 फेरे

Times Now

बचपन के दोस्त

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बचपन के दोस्तों के रूप में जाना जाता है, जिनका समान मित्र और परिवारिक वृत्त है।

Credit: Instagram

अलग-अलग विश्वविद्यालय

राधिका मर्चेंट ने न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक किया है जबकि अनंत अंबानी रोड आइलैंड के ब्राउन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं।

Credit: Instagram

डेटिंग की अफवाहें

अनंत-राधिका पहली बार 2018 में अपनी डेटिंग की अफवाहों के साथ सुर्खियों में आए, जब उनकी यह तस्वीर सामने आई, जिसमें वे मैचिंग ऑलिव-ग्रीन केप पहने हुए थे।

Credit: Instagram

परिवारिक संबंध

राधिका मर्चेंट को अंबानी परिवार के कई उत्सवों में देखा गया। उन्होंने श्लोका मेहता की शादी में उनके बगल में खड़े होकर फोटो खींचवाई थी और आकाश अंबानी के बेटे के पहले जन्मदिन में भी शामिल थीं।

Credit: Instagram

परिवार की भागीदारी

यह स्पष्ट था कि अंबानी परिवार ने हर महत्वपूर्ण सभा में उन्हें शामिल किया, यहाँ तक कि उनके जियो वर्ल्ड कन्वेंशनल सेंटर में उनके पहले मंचीय नृत्य की शुरुआत का जश्न भी मनाया।

Credit: Instagram

रोका समारोह

जब कपल का रोका समारोह 2022 में हुआ, तो अफवाहें सच साबित हुईं, जिसमें प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की।

Credit: Instagram

और इस तरह उनका बंधन और मजबूत होता गया

यह बताया गया है कि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान अनंत और राधिका ने एक-दूसरे में निवेश किया जब वे धीरे-धीरे एक-दूसरे की संगति की सराहना करना सीख गए।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 'तौबा तौबा' आया पसंद तो करण औजला के ये 7 गानें भी जरूर सुनिए