​ब्लू टिक हटने से इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा, एलन मस्क को ट्वीट कर लगाई क्लास

प्रियंका झा

Apr 21, 2023

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, अरे भइया मैंने पैसे भी दे दिए। अब तो मेरा ब्लू टिक दे दो।

Credit: instagram

प्रकाश राज

प्रकाश राज ने ट्वीट कर लिखा, अलविदा ब्लू टिक। आपके होने से अच्छा लगा। मेरी बातें, मेरी शेयरिंग लोगों के साथ आगे भी जारी रहेगी।

Credit: instagram

वीर दास

वीर दास ने ट्वीट कर लिखा, बाय- बाय ब्लू टिक। मैं ट्विटर पर कोई और बनकर ही ठीक हूं।

Credit: instagram

अदिति राव हैदरी

अदिति ने ट्वीट कर लिखा, पहले मेरे पास ब्लू टिक हुआ करता था। लेकिन मैं इसके बाद भी बहुत खुश हूं।

Credit: instagram

रवि किशन

एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, मैं ही क्यों? ब्लू टिक चल गया मिस्टर मस्क।

Credit: instagram

नरगिस फाखरी

नरगिसल फाखरी ने ट्वीट कर लिखा, मैं यहां कभी नहीं आती। लेकिन अब मेरा ब्लू टिक हट गया है। अगर इसे हर कोई खरीद सकता है तो इसका क्या फायदा।

Credit: instagram

कमाल आर खान

के आर के ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने तीन पहले ही ब्लू टिक के पैसे भर दिए हैं। फिर मेरा ब्लू टिक क्यों हटा गया। केआरके ने जमकर क्लास लगाई।

Credit: instagram

शाहरुख खान

शाहरुख खान के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।

Credit: instagram

सलमान खान

सलमान खान का ब्लू टिक हटा दिया गया है। लेकिन एक्टर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शॉर्ट ड्रेस पहनकर निकलीं सपना चौधरी, मॉर्डन लुक में ढाया कहर​

ऐसी और स्टोरीज देखें