Apr 13, 2023

मुंहमांगी फीस में काम करते हैं बॉलीवुड के ये बुड्ढे एक्टर्स

टाइम्स नाउ नवभारत

बिग बी अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के highest Paid एक्टर हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी अमिताभ फिल्मों में सक्रिय हैं। वह एक फिल्म का 5 से 6 करोड़ चार्ज करते हैं।

Credit: Times Now Digital

नम्रता मल्ला की हॉट PICS

​अनुपम खेर

अनुपम खेर 68 की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं। फिल्मों में उनकी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। एक फिल्म के लिए अनुपम तीन से चार करोड़ फीस लेते हैं।

Credit: Times Now Digital

​नसीरुद्दीन शाह​

​नसीरुद्दीन फिल्मों और वेब कंटेंट में नजर आते हैं। वेब सीरीज में उनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। अपने एक शूट के 70 लाख से 2 करोड़ चार्ज करते हैं।​

Credit: social-media

​पीयूष मिश्रा​

​एक्टर और सिंगर पीयूष मिश्रा को लोग फिल्मों में देखना खूब पसंद करते हैं। एक्टर एक इवेंट के लाखों चार्ज करते हैं।​

Credit: social-media

​हेमा मालिनी ​

​फिल्मों से राजनीति में आई ड्रीम गर्ल हेमा बेशक आज बॉलीवुड में कम नजर आती हैं लेकिन उनकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि वह एक शूट के एक करोड़ तक चार्ज करती हैं।​

Credit: social-media

​अनिल कपूर​

​स्मार्ट हंक अनिल कपूर की डिमांड आज भी फिल्मों में बनी हुई है। अनिल कपूर एक मूवी के लिए दो से तीन करोड़ लेते हैं।​

Credit: social-media

​नीतू कपूर​

​फिल्मों में नीतू कपूर की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। नीतू अपनी एक्टिंग से करोड़ों कमाती है।​

Credit: social-media

​नीना गुप्ता ​

​फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस नीना गुप्ता अब फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी छाई हुई है। नीना एक एपिसोड शूट करने का 50 लाख से एक करोड़ लेती है।​

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्रेकअप की नफरत भी नहीं ला पायी इन कपल्स में दूरियां

ऐसी और स्टोरीज देखें