बिग बी के AI अवतार वायरल, फैंस ने बनवा दी टाइगर श्रॉफ से भी धांसू बॉडी

Dec 16, 2022

By: Rahul Sharma

कूल डीजे लुक में दिखे बिग बी

अमिताभ बच्चन इस पोस्टर में कूल डीजे के अवतार में नजर आ रहे हैं। कानों में लगे हेडफोन बिग बी की कूलनेस को बढ़ा रहे हैं।

Credit: Twittter/Google

रोमन साम्राज्य के राजा लग रहे हैं बिग बी

बिग बी ने अपने सालों लम्बे करियर में कई किरदार प्ले किए हैं लेकिन रोमन साम्राज्य के राजा का किरदार उन्होंने नहीं निभाया है। फैंस ने AI की मदद से अपनी ये चाहत भी पूरी कर ली है।

Credit: Twittter/Google

बिग बी के चेहरे पर दिखी शरारत

अमिताभ बच्चन के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो काफी शरारती हैं। ये तस्वीर उनके अंदर का बच्चा खूबसूरती से पेश कर रही है।

Credit: Twittter/Google

खूंखार विलेन के रूप में नजर आए अमिताभ बच्चन

बिग बी इस तस्वीर में एक खूंखार विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। बिग बी का ये लुक अगर कोई फिल्ममेकर देख लेगा तो वो उन्हें ऐसा कोई किरदार जरूर ऑफर करेगा।

Credit: Twittter/Google

बिग बी ने झुकाया अग्नि के सामने सिर

अमिताभ बच्चन भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, जो भारतीय रीति-रिवाजों में भरोसा रखते हैं। अग्नि के सामने झुका उनका सिर इस बात पर पक्की मुहर लगा रहा है।

Credit: Twittter/Google

बिग बी ने बनाई टाइगर श्रॉफ से भी धांसू बॉडी

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं। AI की मदद से बिग बी के फैंस ने बॉडी बनाने के मामले में टाइगर श्रॉफ को भी टक्कर दे डाली है।

Credit: Twittter/Google

फैंस को पसंद आ रहे हैं बिग बी के AI अवतार

इंटरनेट पर वायरल हो रहे बिग बी के AI अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। वो लगातार इन फोटोज को एक-दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं।

Credit: Twittter/Google

बिग बी की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

लोग लगातार बिग बी की ये फोटोज शेयर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि फिल्म मेकर्स को बिग बी के लिए अपकमिंग मूवीज में ऐसे ही लुक्स देने चाहिए।

Credit: Twittter/Google

Thanks For Reading!

Next: मुस्लिम स्टार्स से शादी करने के बाद इन एक्ट्रेसेस ने झेला लव जिहाद का तंज

Find out More