Rahul Sharma
Mar 15, 2023
अदाकारा आलिया भट्ट ने धर्मा प्रोडक्शन की स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
अदाकारा आलिया भट्ट को फिल्मों में कदम रखते ही लोकप्रियता मिल गई थी।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
फिल्मों में कदम रखते ही आलिया भट्ट सफल हीरोइन बनने की ओर बढ़ने लगी थीं।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
जब आलिया सबसे सफल हीरोइन बनने की ओर बढ़ रही थीं तब कृति से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने लगी थी।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
बताया जाता है कि आलिया की मां सोनी को यह पसंद नहीं आया कि उनकी बेटी को कोई यूं टक्कर देने आ जाए।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
सूत्र बताते हैं कि आलिया की मां सोनी ने कृति के खिलाफ साजिश शुरू कर दी कि वो उनकी बेटी से आगे न निकल पाए।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
सोनी राजदान की साजिश सफल होने लगी और सारी बड़ी फिल्में आलिया भट्ट के हाथ लगने लगीं।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
सोनी राजदान ने अपनी बेटी के लिए इंडस्ट्री में ऐसी लॉबिंग शुरू की कि कृति सेनन पीछे रह गईं।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
देखते ही देखते आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइन बनकर उभरने लगीं।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
भले ही आलिया का परिवार कृति के खिलाफ साजिश करता रहा हो लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आखिर में इंडस्ट्री ने उनके हुनर को सलाम किया।
Credit: Google-com/Alia-Bhatt-Insta
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स