Nov 22, 2023

मुंह चमकाकर रहने वाले ये सितारे असल में हैं 'अनहाइजीनिक', साफ-सफाई में आती है मौत

ashna malik

अंकिता लोखंडे को ऐश्वर्या शर्मा ने 'अनहाइजीनिक' का टैग दिया है। बिग बॉस में भी वह अपना सामान जगह-जगह फैलाकर रखती हैं।

Credit: instagram

प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे

विक्की जैन

विक्की जैन को नील भट्ट ने अनहाइजीनिक बताया था। नील का कहना है कि साफ-सफाई से वह दूर ही रहते हैं।

Credit: instagram

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को लेकर रणबीर कपूर ने बताया था कि वह बाथरूम को बहुत फैलाकर रखती हैं। उनकी ये आदत रणबीर को भी नहीं पसंद।

Credit: instagram

मन्नारा चोपड़ा

'बिग बॉस 17' की मन्नारा चोपड़ा को भी अनहाइजीनिक का टैग मिला है। उनका सामान भी घर में जगह-जगह बिखरा रहता है।

Credit: instagram

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश को लोगों ने अनहाइजीनिक का टैग दिया है। दरअसल, बिग बॉस के एक वीडियो में उन्होंने जिस बर्तन से खाना निकाला, उसी में अपना झूठा खाना डालकर मिक्स कर दिया।

Credit: instagram

टीना दत्ता

अर्चना गौतम के मुताबिक, टीना दत्ता का सफाई से दूर-दूर तक नाता नहीं था। वह केवल खुद को चमकाकर रखती थीं और उनके आसपास गंदगी ही रहती थी।

Credit: instagram

निमृत कौर आहलुवालिया

निमृत कौर आहलुवालिया को सौंदर्या शर्मा ने अनहाइजीनिक बताया था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिजली का बिल भरने में इन सेलेब्स के निकल जाते हैं पसीने, लिमिट में चलाते हैं घर के AC

ऐसी और स्टोरीज देखें