प्रेग्नेंसी से बढ़े वजन को कम करने में लगीं आलिया भट्ट

Rahul Sharma

Dec 7, 2022

योगा क्लास पहुंची आलिया भट्ट

अदाकारा आलिया भट्ट सुबह-सुबह योगा क्लास के बाहर स्पॉट हुईं। वो काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं।

Credit: Times-Group

ब्लैक ड्रेस में दिखीं आलिया भट्ट

अदाकारा आलिया भट्ट योगा क्लास के बाहर ब्लैक ड्रेस में दिखीं, जिसमें वो क्यूट लग रही थीं।

Credit: Times-Group

प्रेग्नेंसी की वजह से बढ़ गया है वजन

अदाकारा आलिया भट्ट का वजन प्रेग्नेंसी की वजह से बढ़ गया है, जिसे कम करने में वो लगी हुई हैं।

Credit: Times-Group

गाड़ी से योगा क्लास पहुंची थीं आलिया

अदाकारा आलिया भट्ट गाड़ी से योगा क्लास पहुंची थीं। जब वो वहां से निकल रही थीं तब मीडियावालों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया।

Credit: Times-Group

बेटी को घर छोड़कर आई थीं आलिया भट्ट

अदाकारा आलिया भट्ट अपनी बेटी को घर छोड़कर योगा क्लास आई थीं।

Credit: Times-Group

जल्द काम पर लौटेंगी आलिया भट्ट

अदाकारा आलिया भट्ट बहुत ही जल्द काम पर लौटेंगी। वो काम पर लौटने से पहले खुद को फिट करने में लगी हुई हैं।

Credit: Times-Group

घरवाले रख रहे हैं खास ख्याल

अदाकारा आलिया भट्ट कुछ दिनों पहले ही मां बनी हैं, ऐसे में उनके घरवाले उनका खास ख्याल रख रहे हैं।

Credit: Times-Group

बॉलीवुड की नम्बर 1 हीरोइन हैं आलिया

अदाकारा आलिया भट्ट इस वक्त बॉलीवुड की नम्बर 1 हीरोइन हैं। उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 2022 में बम्पर कमाई की है।

Credit: Times-Group

डिलीवरी के बाद ग्लो करने लगा है आलिया का चेहरा

अदाकारा आलिया भट्ट का चेहरा डिलीवरी के बाद काफी ग्लो करने लगा है।

Credit: Times-Group

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अरबाज-मलाइका ने लुटाया बेटे पर प्यार, लोगों ने उड़ाया मजाक

ऐसी और स्टोरीज देखें