Nov 10, 2022
आलिया भट्ट बेटी को जन्म देने के 4 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई हैं।
Credit: Varinder
4 दिनों के बाद हॉस्पिटल से घर जाते हुए आलिया भट्ट के चेहरे पर अलग ही चमक दिखाई दी।
Credit: Varinder
जैसे ही आलिया भट्ट के डिस्चार्ज होने की जानकारी रणबीर कपूर को मिली, वो तुरंत अपनी रेंज रोवर कार लेकर आलिया को लेने हॉस्पिटल पहुंचे थे।
Credit: Varinder
आलिया भट्ट को एकदम स्वस्थ देखने के बाद फैन्स काफी खुश थे लेकिन उन्हें बेटी की झलक नहीं दिखाई दी।
Credit: Varinder
आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी के दौरान रणबीर कपूर ने पत्नी का खूब ध्यान रखा था। बिजी शेड्यूल छोड़कर वो पत्नी के साथ अस्पताल में रहे थे।
Credit: Varinder
आलिया भट्ट मां बनने के बाद पहली बार घर जा रही हैं। ऐसे में कपूर खानदान भी उनका स्वागत करने के लिए बेताब है।
Credit: Varinder
आलिया भट्ट बनने के बाद बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं।
Credit: Varinder
अपनी कार में बैठे हुए आलिया भट्ट को स्माइल करता हुआ देखने के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली थी।
Credit: Varinder
आलिया भट्ट की स्माइल से यह साफ हो गया है कि वो मां बनने कितना खुश और सुकून महसूस कर रही हैं।
Credit: Varinder